- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मुरैना
सुमावली से अब कुलदीप की जगह अजब होंगे कांग्रेस प्रत्याशी
मुरैना | सुमावली विधानसभा से कुलदीप सिकरवार को कांग्रेस से टिकिट देने से वर्तमान विधायक अजब सिंह कुशवाह व उनके समाजबंधुओ में जबरदस्त रोष था। टिकिट कटने से नाराज अजब सिंह ने उसी दिन बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ले ली थी। इसलिए तय माना जा रहा था कि अजब सिंह ही सुमावली से हाथी की सवारी करेंगे। लेकिन बुधवार को कांग्रेस नेतृत्व ने प्रदेश के चार टिकिट बदल दिएए जिसमें सुमावली प्रत्याशी कुलदीप सिकरवार का नाम भी शामिल था। उधर जैसे ही यह समाचार सामने आया कि कांग्रेस नेतृत्व ने कुलदीप का टिकिट काटकर अजब सिंह को प्रत्याशी बना दिया है तो इसके बाद यहां कुलदीप समर्थकों का गुस्सा सडक़ों पर फूट पड़ा और उन्होंने न केवल कमलनाथ का पुतला जलाया बल्कि कांग्रेस के झण्डे भी जलाए। उधर देर शाम तक कुलदीप ने बसपा की सदस्यता ले ली। माना जा रहा है कि अब कुलदीप सुमावली विधानसभा से बसपा से चुनाव लड़ेंगे।
उल्लेखनीय है कि 20 अक्टूबर को कांग्रेस नेतृत्व ने जिले के चार टिकिट घोषित किए थेए जिनमें युवा नेता कुलदीप सिकरवार को सुमावली से टिकिट दिया था। कुलदीप को टिकिट दिए जाने से सुमावली के वर्तमान विधायक अजब सिंह कुशवाह के मुरैना स्थित विधायक निवास पर कुशवाह समाज के सैंकड़ों लोग एकत्रित हुए और उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ रैली निकाली। इतना ही नहीं अजब सिंह ने उसी दिन बहुजन समाज पार्टी का पट्टा पहन लिया। इसलिए माना जा रहा था कि अजब सिंह सुमावली से बसपा के बैनरतले चुनाव लडें़ेगे। लेकिन आज कांग्रेस नेतृत्व ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए सुमावली का टिकिट बदलते हुए कुलदीप की जगह अजब सिंह को ही प्रत्याशी घोषित कर दिया। जैसे ही यह बात कुलदीप व उनके समर्थकों को पता चली तो उनमें उवाल आ गया और मुरैना शहर के व्हीआईपी रोड पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का पुतला फूंक दिया इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस के झण्डों की होली भी जलाई। उधर देर शाम तक कुलदीप सिकरवार ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ले ली। अब माना जा रहा है कि कुलदीप ही सुमावली से बसपा प्रत्याशी होंगे।
इनका कहना है
मेरी समझ में नहीं आ रहा कि सुमावली से मेरा टिकिट क्यों काटा गया। मेरे साथ अन्याय हुआ है। यह मेरा तो अपमान है ही साथ ही सुमावली की जनता का भी अपमान है। कमलनाथ जी ने मेरा टिकिट काटा हैए इसलिए दोषी वहीं हैं। मेरा समाज व सुमावली की जनता मेरे से चुनाव लडऩे की कह रही हैए इसलिए चुनाव लड़ूंगा।
कुलदीप सिकरवार
अजब सिंह के लिए हो सकती है दिक्कत
मुरैना. कांग्रेस के युवा नेता कुलदीप सिकरवार ने आज बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता लेते हुए चुनाव लडऩे का एलान कर दिया। अगर ऐसा हुआ तो विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए अजब सिंह को भारी दिक्कत हो सकती है। दरअसल सुमावली विधानसभा का गणित गुर्जरए सिकरवारए कुशवाह एवं ब्राह्मण समाज के इर्दगिर्द घूमता रहता है। हालांकि अभी तक चुनावी जंग गुर्जर व सिकरवारों के बीच ही ही होती थीए लेकिन पिछली विधानसभा में बाजी कुशवाह समाज के अजब सिंह मारकर ले गए। दरअसल 2020 के चुनाव में अजब सिंह का समर्थन क्षत्रिय व ब्राह्मण समाज के लोगों ने किया था। लेकिन इस बार परिस्थिति बदली.बदली सी नजर आ रही है। कुलदीप सिकरवार के मैदान में होने की वजह से अधिसंख्य सिकरवार उनका समर्थन करेंगे। उधर ब्राह्मण समाज में भी अजब सिंह को लेकर काफी नाराजगी है। ऐसे में अजब सिंह के लिए यह चुनाव आसान नहीं होगा।