- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मुरैना
बह गया एक करोड़ का नाला,15 लाख पहली किश्त का नपा ने कर दिया भुगतान

श्योपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा विकास कार्यों के नाम पर कराए जा रहे निर्माण कार्यों में जमकर गड़बड़ी की जा रही है। इसके बाद भी जिम्मेदार आंखें मूंदकर कर बैठे हैं। मामला नाला निर्माण कार्य से जुड़ा है। मोती कुंज से बंजारा डेम तक बन रहा एक करोड़ का नाला बारिश में बह गया। जिससे इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।
दरअसल नगर पालिका परिषद द्वारा वार्ड 16 में मोती कुंज से बंजारा डेम तक एक नाले का निर्माण कराया जा रहा है। इस नाले के जरिए बाजार के पानी को निकाला जाएगा। लेकिन यह नाला पहली बारिश में ही बह गया।1 करोड़ से अधिक की लागत से बन रहे इस नाले का निर्माण रुद्र कंस्ट्रक्शन कंपनी ग्वालियर द्वारा किया जा रहा है। वार्डवासियों का कहना है कि ठेकेदार पर एफआईआर कर उसका नाम काली सूची में डाला जाए।
पहली किश्त का भुगतान, दूसरी की फाइल तैयार
बारिश में बहे नाले का लगभग 15 लाख रुपए का प्रथम देयक का भुगतान नपा से हो चुका है। दूसरे भुगतान की फाइल लेखा शाखा में भुगतान के लिए तैयार रखी है।
इधर एक नाला निर्माण को लेकर उपयंत्री बदले, ठेकेदार को नोटिस
यातायात थाने से बगवाज रोड़ तक बनाए जा रहे नाले में गड़बड़ी को लेकर उपयंत्री अशोक लाल गुप्ता को बदलकर पवन गर्ग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं ठेकेदार को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।
इनका कहना है
निर्माण कार्य गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है वार्ड क्रमांक 16 के नाला निर्माण की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
सतीश मतसेनिया, सीएमओ, नपा श्योपुर