- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मुरैना
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गुड्डा गुर्जर गैंग के दो इनामी सदस्य गिरफ्तार
मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश के बाद पुलिस ने ग्वालियर चंबल संभाग के चार जिलों में खौफ बरपा रहे गुड्डा गुर्जर गिरोह के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। पुलिस की सख्ती के चलते ही बीती रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में डकैत गिरोह के लिए रसद ले जा रही एक युवती व दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। दो सदस्यों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इन दोनों पर 10 हजार रुपए का इनाम है।
मुरैना पुलिस ने डकैत गिरोह की मददगार एक युवती सहित तीन सहयोगियों को अपनी गिरफ्त में लिया है। जिले के नूराबाद थाना पुलिस ने सबसे पहले गुड्डा गुर्जर गैंग को रसद देने वाले दो लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया। इनके विरूद्ध डकैत अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हवालात भेज दिया गया। नूराबाद पुलिस डकैत गुड्डा गुर्जर के गांव लोहगढ़ के पीछे जंगलों में सर्चिंग कर रही थी। इसी दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की आहट सुनाई दी। पुलिस ने इन दोनों को ललकारा तो दोनों भागने लगे पुलिसकर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना नाम रामनिवास उर्फ खलीफा निवासी दौरावली, हरि सिंह उर्फ हरिया निवासी बरवासिन बताया। पुलिस ने तस्दीक के दौरान दोनों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम होना पाया। इन दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।
इसी तरह रविवार देर रात बानमौर पुलिस ने डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग को रसद देने जा रही एक युवती को भी पकड़ा है। उसके पास से खाने पीने के समान सहित बीड़ी बंडल माचिस तथा 15 राउंड भी मिले हैं। पकड़ी गई युवती डकैत गुड्डा गुर्जर के भाई पप्पू गुर्जर की पुत्री बताई जा रही है । पुलिस इसकी तस्दीक में लगी है। पुलिस ने युवती के विरुद्ध डकैत गिरोह को रसद देने का मामला दर्ज कर लिया है। युवती को न्यायालय में पेश किए जाने से पहले मुरैना चिकित्सालय में चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया गया। बानमौर एसडीओपी दीपाली चंदोलिया ने बताया की पुलिस की इस कार्रवाई से डकैत गुड्डा पर शिकंजा कस रहा है। पुलिस द्वारा जंगल में लगातार सूचनाओं के आधार पर दबिश दी जा रही है। डकैत गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों के पकड़े जाने से संभावना बन रही है कि पुलिस शीघ्र गुड्डा गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफल होगी।