मुरैना नगर पालिक निगम के वार्डोें के आरक्षण की पूरी हुई कार्यवाही

मुरैना नगर पालिक निगम के वार्डोें के आरक्षण की पूरी हुई कार्यवाही
X

मुरैना। नगर पालिक निगम मुरैना के आम निर्वाचन 2020 हेतु वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संपूर्ण कार्यवाही में संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डे द्वारा कराई। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम श्री अमरसत्य गुप्ता, एसडीएम श्री आरएस बाकना, पार्षद एवं विभिन्न मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

आरक्षण की कार्यवाही में नगर पालिक निगम मुरैना में कुल 47 वार्ड बताये गये, जिसमें अनुसूचित जाति का 24.1 संख्या होने पर 11 वार्ड अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित किये गये है। जबकि पिछड़ा वर्ग के लिये 12 वार्ड और अनारक्षित वर्ग के लिये 24 वार्ड तय किये।

संयुक्त कलेक्टर श्री एलके पाण्डे की जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति महिला के लिये वार्ड क्रमांक 03, 06, 08, 20 और 29, पुरूष के लिये वार्ड क्र. 25, 26, 28, 30, 44 और 47 वार्ड तय किये गये है।

पिछड़ा वर्ग के लिये कुल 12 वार्ड तय किये है। जिसमें महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक 12, 16, 32, 33, 34, 46, पुरूष के लिये वार्ड क्रमांक 04, 14, 17, 22, 35, 38 तय किये गये है।

इसी प्रकार अनारक्षित वर्ग के लिये कुल 24 वार्ड तय किये गये है। जिसमें 12 वार्ड पुरूष एवं 12 वार्ड महिलाओं के लिये है। जिसमें महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक 02, 07, 09, 10, 11, 15, 18, 19, 21, 24, 39, 40 और पुरूषों के लिये वार्ड क्रमांक 01, 05, 13, 23, 27, 31, 36, 37, 41, 42, 43, 45 यह वार्ड तय किये गये है।

Tags

Next Story