मप्र में IPS अधिकारियों के ट्रांसफर, भिंड-मुरैना के एसपी बदले, देखें पूरी लिस्ट

मप्र में IPS अधिकारियों के ट्रांसफर, भिंड-मुरैना के एसपी बदले, देखें पूरी लिस्ट
X
शैलेंद्र सिंह चौहान बने मुरैना एसपी

मुरैना। मप्र में आज बड़े स्तर प्र पुलिस विभाग में फेरबदल हुआ है। सरकार ने सात आईपीएस अधिकारियों का ट्रांफर करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इस संबंध में गृह विभाग ने आज शनिवार को आदेश जारी किया है। जिसमें भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को मुरैना एसपी नियुक्त किया गया है। वहीं भिंड जिले का दायित्व खरगौन में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री को दिया गया है। दरअसल, गत छह अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना एसपी आशुतोष बागरी को हटाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद 23 दिन बाद गृह विभाग ने मुरैना को नया एसपी मिल गया है।

इसके अलावा, इंदौर के पुलिस उपायुक्त (अपराध) निमिष अग्रवाल का तबादला निरस्त करते हुए उन्हें इंदौर में ही पुलिस उपायुक्त (आसूचना व सुरक्षा) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, इंदौर के पुलिस उपायुक्त (जोन 2) सूरज कुमार वर्मा पहली वाहिनी विसबल इंदौर के सेनानी बने। पहली वाहिनी विसबल इंदौर की सेनानी यांगचेन डोलकर भुटिया को पीटीसी इंदौर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। भुटिया के पास आरएपीटीसी के सेनानी का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। पीएचक्यू में एआईजी आशुतोष बागरी को 17वीं बटालियन भिंड का कमांडेंट बनाया गया है। इसके साथ ही उज्जैन के एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद पुलिस उपायुक्त (जोन 2) इंदौर पदस्थ किया गया है।

Tags

Next Story