- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मुरैना
मुख्यमंत्री का ऐलान, ग्वालियर एयरपोर्ट से शनिदेव मंदिर तक सड़क को फोर लेन किया जाएगा
मुरैना। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुरैना में लाड़ली बहना सम्मेलन में महिलाओं का सम्मान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि ग्वालियर एयरपोर्ट से शनिदेव मंदिर तक टू लेन सड़क को फोर लेन किया जाएगा। मुरैना को रिंगरोड से जोड़ा जाएगा। प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर की स्थापना एवं एमआरआई मशीन उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना नहीं हैं बल्कि महिलाओं की जिंदगी बदलने का अभियान है। उत्तर भारत के अधिकांश क्षेत्रों में कुछ समय पहले तक कोख में ही बेटी को मारने का पाप किया जाता था। बेटा-बेटी में भेदभाव के कारण बेटों को अधिक महत्व मिलता था, लेकिन यह सर्वविधित है कि बेटी के बिना यह श्रृष्टी चल नहीं सकती, इसलिये हमने महिलाओं, बेटियों के उत्थान के लिये अनेक योजनायें संचालित की हैं, इनसे बेटी व महिला के साथ उनका परिवार भी सशक्त हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मेरे प्रिय भाइयों-बहनों, आज 1942 करोड़ रुपये की लागत के प्रदेशभर में 621 नवीन स्वास्थ्य संस्थाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। मुझे विश्वास है कि इससे स्वास्थ्य सुविधाओं में अभूतपूर्व सुधार आयेगा और आपका जीवन श्रेष्ठ व सुखद होगा। स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं!