श्योपुर : इस्तीफा वापस लेने तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने कलेक्टर को दिया आवेदन

श्योपुर : इस्तीफा वापस लेने तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने कलेक्टर को दिया आवेदन
X
आवेदन में तहसीलदार ने कहा - मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए दे दिया था त्यागपत्र

श्योपुर ब्यूरो। तहसीलदार अमिता सिंह तोमर त्यागपत्र देने के मामले में बेकफुट पर आ गई हैं। उन्होंने कलेक्टर संजय कुमार को त्यागपत्र अस्वीकृत करने तथा वापस लेने के लिए आवेदन दिया है। कलेक्टर को लिखे आवेदन में उनका कहना है कि कार्य विभाजन में उन्हें तहसीलदार नहीं बनाया गया था इसलिए वे मानसिक रूप से परेशान हो गईं थी और उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने कलेक्टर को अपना त्यागपत्र दे दिया था।


इस मामले में कलेक्टर संजय कुमार सख्त नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि बीते 4 वर्ष से श्योपुर जिले में पदस्थ तहसीलदार अमिता सिंह तोमर को निर्वाचन आयोग के नियमानुसार जिले से अन्यत्र स्थान पर स्थानातंरण की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए एवं एक ही जिले में 3 साल से अधिक समय कार्य करने बाले अधिकारियों से चुनावी कार्य नहीं में नहीं लगाया जासकता है इसलिए उन्हें तहसीलदार नहीं बनाया गया । ऐसे में एक सीनियर अधिकारी होने के बाद इस प्रकार आचरण एवं व्यवहार उचित नहीं है।

तहसीलदार का विवादों से रहा है नाता

तहसीलदार अमिता सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है। फिर चाहे वह कराहल में फर्जी पट्टों का मामला हो या फिर बड़ौदा में बाढ़ राहत राशि में घालमेल के आरोप। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर विवादित कमेंट करने को लेकर भी सुर्खियों में रहतीं हैं।

श्योपुर कलेक्टर संजय कुमार ने कहा -

मुझे अभी तक तहसीलदार का कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार उनका कार्य अनुशासन हीनता की श्रेणी में आता है और वह उनके पत्रों से स्वतः ही प्रमाणित भी हो रहा है इसलिए कार्यवाही के लिए संभागायुक्त को पत्र लिख रहा हूँ।


Tags

Next Story