पूर्व सांसद के घर से चोरी गया माल बरामद, आरोपी गिरफ्तार

पूर्व सांसद के घर से चोरी गया माल बरामद, आरोपी गिरफ्तार
X

मुरैना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जोरी गांव में सोलंकी वाली गली में पूर्व सांसद बाबूलाल सोलंकी के घर में हुई सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर 30 लाख रुपए कीमत के जेवरात बरामद किए हैं। आरोपी के दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। फरियादी विजय कुमार सोलंकी पुत्र स्व. बाबूलाल सोलंकी (पूर्व सांसद) उम्र 44 साल निवासी सोलंकी वाली गली जौरी गांव मुरैना ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 14 अक्टूबर को वह अपने मकान का ताला लगाकर अपनी पत्नी एवं पुत्र के साथ फेरा में अपनी ससुराल आगरा गए थे। जब 18 अक्टूबर की शाम करीब पांच बजे आगरा से व वापस आए तो घर के अंदर कमरे का ताला टूटा हुआ था। छत के रास्ते आए अज्ञात चोर सोने के जेवरात एवं नकद रुपए चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देश पर सिविल लाइन थाना प्रभारी वीरेश कुशवाह एवं उनकी टीम द्वारा तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए संदेही दीपू खरे को पकड़़़़कर पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी के साथ उक्त घटना घटित करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी से सांसद श्री सोलंकी के घर से चोरी गए 30 लाख रुपए कीतम के बरामद कर लिए हैं।

Next Story