- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मुरैना
साढ़े तीन क्विंटल चांदी के जेवरात जब्त
मुरैना। मुरैना-धौलपुर के बीच चंबल राजघाट पुल के पास सरायछौला थाना पुलिस द्वारा की गई वाहन जांच में साढ़े तीन क्विंटल चांदी के जेवरात जब्त किए गए हैं। इन जेवरातों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
शुक्रवार-शनिवार की रात धौलपुर की ओर से आ रही यात्री बस को रोककर जब एफएसटी व एसएसटी दलों के साथ पुलिस ने तलाशी ली तो बस में रखे कुछ बोरे संदिग्ध दिखे। इन बोरों को खोलकर देखा तो उनमें चांदी के जेवरात रखे मिले। बताया गया है कि यह जेवरात आगरा से इंदौर जा रहे थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस की पकड़ में आ गए। जबत की गई चांदी को माल खाने में जमा कराकर इसके मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने बीती रात एक बाइक सवार युवक से जांच के दौरान करीब पांच लाख रुपए जब्त किए हैं। बताया गया है कि शुक्रवार की रात कोतवाली पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान मुरैना शहर निवासी भूपेन्द्र सिंह सिकरवार का बाइक से निकलना हुआ। पुलिस ने रोककर जब तलाशी ली तो उसके पास 4.90 लाख रुपए मिले। पूछताछ में भूपेन्द्र ने यह रकम खुद की बताई है। उसका कहना है कि वह ठेकेदारी का काम करता है और इस राशि को अपनी दुकान से घर लेकर जा रहा है।