- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मुरैना
तोमर को जिताने, निषादों ने संभाला मोर्चा
मुरैना,न.सं.। मध्यप्रदेश की मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर को जिताने के लिए चंबल नदी के किनारे बसे गांवों में निवासरत निषादों ने मोर्चा संभाल लिया है।
बीती रात मध्यप्रदेश सरकार के मछुआ कल्याण बोर्ड के निवर्तमान सदस्य तथा माझी समाज के नेता सेवक बाथम की पहल पर निषाद गांवों के मुखियाओं की केआर गार्डन में आयोजित बैठक में संकल्प लिया गया। निषाद मुखियाओं ने श्री तोमर को आश्वासन दिया है कि अब उन्हें निषादों के गांवों में आने की आवश्यकता नहीं है, मतपेटियों से संकल्प चरितार्थ हो जाएगा।
इस अवसर पर सेवक बाथम ने श्री तोमर को इन निषाद गांवों की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता, पूर्व विधायक शिवमंगल तोमर, जीगनी मंडल अध्यक्ष नरेश यादव रिंकू, राम औतार निषाद- उसेदघाट,कीर्तिराम निषाद- नयापुरा उसेदघाट, भारत सिंह व रामनरेश निषाद-मनफूल का पुरा,रामवर खिलाड़ी वर्मा-डाबका पुरा, सियाराम निषाद-झिरनापुरा, राजेन्द्र निषाद-माताका पुरा, मित्रपाल निषाद-वधापुरा, मुन्नालाल व गोपाल नषाद-डावका पुरा, रामसनेही व वाचाराम-द्वारिकापुरी आदि ने नरेन्द्र सिंह तोमर का पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया।
कुशवाह समाज ने दिया समर्थन
कुशवाह समाज और अनुसूचित जाति के लोगों ने सम्मेलन कर नरेन्द्र सिंह तोमर को बिना शर्त समर्थन दिया और उनके समर्थन में जनसंपर्क करने में जुट गए। यहां गौरतलब है कि लोक सेनानी संंघ के वरिष्ठ नेेता मदन बाथम की टीम पूरे ग्वालियर-चंबल संभाग में कुशवाह, बाथम मांझी समाज को भाजपा के समर्थन में लाने के लिए जुटी हुई है।