मुरैना में दुखद घटना, पानी से भरे गड्ढे में डूबे दो बच्चे, मौत

मुरैना में दुखद घटना, पानी से भरे गड्ढे में डूबे दो बच्चे, मौत
X
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मुरैना/वेबडेस्क। जिले के अम्बाह थाना क्षेत्र के ग्राम बड़फरा लक्ष्मणपुरा में मंगलवार सुबह पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चे पास ही खेल रहे थे। इसी दौरान यह घटना हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अंबाह कस्बे के पास ग्राम बड़फरा लक्ष्मणपुरा में ईंट भट्टा, जहां यहां आगरा के नगला गांव से 30 से 40 लोग मजदूरी करने के लिए आए हैं। यह मजदूर परिवार के साथ ईंट भट्टे के पास ही रहते हैं। भट्टे के पास ही ईंट बनाने के मिट्टी खोदी गई है, जिसकी वजह से वहां करीब छह-सात फिट गहरा गड्ढा बन गया है और सोमवार को हुई भारी बारिश के कारण उसमें पानी भर गया है। मंगलवार को मजदूरों के चार-पांच बच्चे ईंट भट्टे के पास ही खेल रहे थे। इसी दौरान दो बच्चे नहाने के लिए गड्ढे में उतर गए और उसमें डूब गए। पास ही काम कर रहे मजदूरों ने बच्चों को गड्ढे में डूबते हुए देख लिया। मजदूर उन्हें बचाने के लिए मौके पर पहुंचे और बच्चों को गड्ढे से बाहर निकालकरअंबाह सिविल अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा -

अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई और दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान नौ वर्षीय निशांत पुत्र केदार सिंह और नौ वर्षीय परी पुत्री रवि कुमार जाटव दोनों निवासी सदर थाना पदमा नगर आगरा के रूप में हुई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story