नूराबाद में स्थापित होगा राष्ट्रीय स्तर का सब्जी संस्थान: राज्यमंत्री कुशवाह

नूराबाद में स्थापित होगा राष्ट्रीय स्तर का सब्जी संस्थान: राज्यमंत्री कुशवाह
X

ग्वालियर,न.सं.। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह मंत्री बनने के बाद गुरुवार को पहली बार ग्वालियर आए, तो उनका कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा में श्री कुशवाह ने कहा कि मुरैना जिले के नूराबाद में जल्द ही सब्जी उत्पादन से संबंधित राष्ट्रीय स्तर के सेंन्ट्रल ऑफ एक्सीलेंस (सब्जी) की स्थापना होगी। विभागीय अधिकारियों को इस सेंटर की स्थापना के लिए एक हफ्ते के भीतर निविदा की कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग सहित पूरे प्रदेश में आत्मनिर्भर भारत के अन्तर्गत योजनाओं को मूर्तरूप देकर विभिन्न प्रकार की सब्जियों के लिए क्लस्टरों का चयन किया जाएगा। जिसमें ग्वालियर जिले के बरई (घाटीगांव) विकासखण्ड में मटर की खेती, शिवपुरी में टमाटर एवं दतिया के सेवढ़ा विकासखण्ड में लहसून की खेती शामिल है। इस अवसर पर जीडीए के पूर्व अध्यक्ष अभय चौधरी एवं जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। श्री कुशवाह 17 जुलाई को नसरोल जिला भिंड में मनीराम महाराज के दर्शन करेंगे। तत्पश्चात रतनगढ़ मंदिर जाएंगे।

Tags

Next Story