- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मुरैना
मुरैना : गणतंत्र दिवस परेड में खुशी करेंगी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व

X
By - Digital Desk |13 Oct 2023 11:54 PM IST
Reading Time: मुरैना की बी.ए तृतीय वर्ष की छात्रा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका कु. खुशी शर्मा गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2023 में म.प्र. का प्रतिनिधित्व करेगी
मुरैना। शासकीय स्नातकोत्तर उत्कृष्ट महाविद्यालय मुरैना की बी.ए तृतीय वर्ष की छात्रा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका कु. खुशी शर्मा गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2023 में म.प्र. का प्रतिनिधित्व करेगी। यह शिविर 20 नवम्बर 2023 से 29 नवम्बर 2023 तक देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार (उत्तराखंड) में आयोजित हो रहा है। इस शिविर के लिए छात्रा का चयन जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा किया गया है।
छात्रा की इस उपलब्धि पर जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के एन.एस.एस के कोर्डिनेटर प्रो. रविकांत अदालतवाले, एन. एस.एस. जिला संगठक डॉ. शशिवल्लभ शर्मा, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.किशोर अरोड़ा एवं रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ.दिलीप कटारे, डॉ. रामलखन सखवार और रा.से.यो.के वरिष्ठ स्वयंसेवक आशीष गौड़ और महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ ने खुशी को बधाई दी है।
Next Story