MP विधानसभा शीतकालीन सत्र: अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा, आज सदन में हंगामे के आसार

MP विधानसभा शीतकालीन सत्र
X

MP विधानसभा शीतकालीन सत्र

MP Assembly Winter Session : भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन अनूपुरक बजट पर चर्चा होगी। इस दौरान विपक्ष इस पर जमकर हंगामा कर सकता है। विपक्ष की सरकार को धान खरीदी समेत अन्‍य मुद्दों पर सरकार को घेर सकती है। बता दें कि, शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन 17 दिसंबर को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 22460 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया था।

चर्चा के लिए 4 घंटे का समय

बजट पर चर्चा के लिए 4 घंटे का समय तय किया गया है। वहीं तीसरे दिन विपक्ष फिर से हंगामा कर सकता है। प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर विपक्ष श्वेत पत्र जारी करने की मांग कर रहा है। कल भी हाथ में कटोरा लेकर कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में गांधी प्रतिमा के साथ प्रदर्शन किया था।

55 विभागों के लिए 22 हजार 460 करोड़ का प्रावधान

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि सरकार यह अनुपूरक विकास को गति देने और जरूरतों को पूरा करने के लिए लाया गया है। 22460 करोड़ के इस अनुपूरक बजट में कई विभागों के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 550 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है।

इसके अलावा नगरीय विकास एवं आवास के लिए 859 करोड़, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए 89 करोड़ का बजट रखा गया है। ग्रामीण विकास विभाग के लिए 101 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 55 विभागों के लिए कुल 22 हजार 460 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

कांग्रेस ने किया विरोध

अनुपूरक बजट का विरोध करते हुए उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि साल में एक बार बजट सेशन आता है, इसमें एक साल के आय-व्यय का लेखा जोखा कर बजट लाया जाता है। जब बजट सेशन का प्रावधान है तो फिर अनुपूरक बजट क्यों लाया जा रहा है।

सरकार मान ले कि उनके मंत्री और अधिकारी इतने योग्य नहीं है कि वे पूरे साल का बजट का हिसाब तैयार कर सकें। सरकार द्वारा लगातार कर्ज लिया जा रहा है। सरकार जब तक नहीं बताएगी कि कर्ज की राशि का कहां उपयोग हो रहा है, हम इसका विरोध करेंगे।



Tags

Next Story