MP Cold Wave Alert: MP में सर्द हवाओं से लुढ़का पारा, भोपाल- इंदौर में कोल्ड डे का अलर्ट

MP में सर्द हवाओं से लुढ़का पारा
X

MP Cold Wave Alert

MP Cold Wave Alert : भोपाल। मध्य प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है। मौसम विभाग ने गुरूवार 12 दिसंबर को भोपाल और इंदौर समेत 16 जिलों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और राजगढ़ में कोल्ड डे होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक एमपी के शहरों के मौसम में कोई भी बदलाव नहीं होने के संकेत दिए हैं। बता दें कि, बीते दिन भोपाल, राजगढ़ , धार , खंडवा, शाजापुर, शहडोल, जबलपुर, सिवनी, सागर, टीकमगढ़, गुना ,रायसेन, सीहोर, बड़वानी और निवाड़ी में शीतलहर का दौर जारी रहा। मौसम विभाग का कहना है कि, कल तक मौसम में कोई ख़ास परिवर्तन नहीं होगा।

15 से अधिक शहरों में शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के करीब 10 शहरों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इसमें भोपाल विदिशा रायसेन सीहोर राजगढ़ शाजापुर टीकमगढ़ और निवाड़ी शामिल हैं। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश के रायसेन और पचमढ़ी जैसे शहरों में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। आने वाले 4-5 दिनों तक मौसम इसी प्रकार बना रहेगा। प्रदेश में अभी पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है और साथ ही सब-ट्रॉपिकल जेट स्ट्रीम हवाओं का दौर भी देखा जा रहा है। इसके कारण प्रदेश के कई शहरों में शीतलहर की संभावना बनी हुई है।

पचमढ़ी में सबसे कम तापमान

प्रदेश के पांच सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों में पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 1.8 डिग्री पिपरसमा (शिवपुरी) में 3.5 डिग्री गिरवर (शाजापुर) में 3.7 डिग्री कल्याणपुर (शहडोल) में 3.9 डिग्री और रायसेन में 4.8 डिग्री दर्ज किया गया।

इंदौर में दिन का पारा लुढ़का

प्रदेश के पांच बड़े शहरों की बात करें तो बुधवार को भोपाल में दिन के अधिकतम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली। यहां तापमान सबसे कम 23.4 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा जबलपुर में 23.8 डिग्री ग्वालियर में 24.2 डिग्री और इंदौर में 24.5 डिग्री और उज्जैन में 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदलाव

कड़ाके की ठंड को देखते हुए राजधानी भोपाल सहित कई शहरों के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। यहां स्कूलों की टाइमिंग 1 घंटा बढ़ा दी गई है। अब कोई भी स्कूल सुबह 9 बजे से पहले नहीं लगेगा। जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार ने बुधवार को सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूलों के लिए यह निर्देश जारी कर दिए हैं। यह निर्देश सभी सीबीएसई आईसीएसई और अन्य बोर्ड से जुड़े स्कूलों के लिए भी रहेगा।

Tags

Next Story