श्योपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवेशी से मोटर साइकिल टकराने से एक की मौत दूसरा घायल
X
By - स्वदेश डेस्क |14 May 2020 1:54 PM IST
Reading Time: ग्वालियर/श्योपुर। जिले के देहात थाना क्षेत्र के टोंक-चिरगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मोटर साइकिल के मवेसी से भिड़ने से एक युवक की मौत हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम जंगल में एक मोड़ पर काली तलाई के पास मजबूत और देशराज आदिवासी, जो जीजा साले हैं। बाइक से लौट रहे थे। तभी मवेसी से वह भिड़ गए, जिससे देशराज की मौत हो गयी और मजबूत गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सालय से ग्वालियर रैफर किया गया है।
Next Story