मेरे जीवन का उद्देश्य मध्यप्रदेश का चहुंमुखी विकास है : शिवराज सिंह
अशोकनगर। मैंने पहले भी विकास के कामों में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, अब तो श्रीमान सिंधिया जी भी साथ हैं। हम एक और एक दो नहीं, बल्कि एक और एक मिलकर ग्यारह हैं। अब विकास और तीव्र गति से होगा। ये बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पोहरी विधानसभा के बैराड में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा की कमलनाथ जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों के पक्के मकान नहीं बनने दिये। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगले तीन साल में हर गरीब की झोपड़ी के स्थान पर पक्का मकान बना दिया जायेगा। मेरे भाइयों-बहनों, कमलनाथ जी का विकास मॉडल गरीबों के कल्याण की योजनाओं को बंद करने में है।मेरे जीवन का उद्देश्य मध्यप्रदेश का चहुंमुखी विकास है और मैं इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दिनरात काम कर रहा हूं। कांग्रेस ने किसानों और प्रदेश के नागरिकों के साथ किया एक भी वचन नहीं निभाया। मैं अपने हर वचन को निभाऊंगा। प्रदेश के विकास के साथ जनता के कल्याण के कामों को रुकने नहीं दूंगा। आप सबसे आग्रह करने आया हूं कि अपना आशीर्वाद देकर भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाइये।
मैंने पहले भी विकास के कामों में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, अब तो श्रीमान @JM_Scindia जी भी साथ हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 31, 2020
हम एक और एक दो नहीं, बल्कि एक और एक मिलकर ग्यारह हैं। अब विकास और तीव्र गति से होगा।
बैराड, विधानसभा पोहरी, ज़िला शिवपुरी की जनसभा में विचार साझा किया।https://t.co/ivAbizSgrI https://t.co/GNlwIPe72q pic.twitter.com/fxuL3WV8Bt