जीतू पटवारी की बढ़ी मुश्किलें, आचार संहिता उल्लंघन मामले में मिला नोटिस
इंदौर। प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले सियासी संग्राम जारी है। दोनों दलों के नेता एक -दूसरे के खिलाफ जमकर बयान बाजी के साथ नियमों की धज्जियां उड़ रहीं है। ऐसे ही एक मामले में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की मुश्किलें बाह गई है, चुनाव आयोग ने पूर्व मंत्री को नोटिस जारी किया है।
दरअसल, सांवेर विधानसभा उपचुनाव प्रचार के समय आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को बिना अनुमति चुनाव प्रचार में वाहनों के उपयोग पाए जाने पर नोटिस दिया है।चुनाव आयोग ने पटवारी से 24 घंटे के अंदर नोटिस का जवाब मांगा है। यह वाहन सांवेर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के लिए प्रचार में उपयोग किये गए थे।दरअसल पिछले दिनों यहां कांग्रेस की जनसभा आयोजित हुई थी, सीट को जीतने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। जनसभा के दौरान जीतू ने आयोग की अनुमति के बिना खूब वाहनों का उपयोग किया। जनसभा में जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज और और सिंधिया पर जमकर बरसे थे।