गृहमंत्री मिश्रा का कमलनाथ को जवाब- रोजगार के मुद्दे पर बोलने का कोई हक नहीं
भोपाल। प्रदेश मे उपचुनाव से पहले जारी सियासी संग्राम के बीच सही राजनीतिक दल और प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने का हरसंभव प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में पूर्व सीएम कमलनाथ ने युवाओं को लुभाने के लिए कल देर शाम ट्वीट कर युवाओं को रोजगार के सपने दिखाये। उन्होंने ट्वीट कर कहा - 'हमने फरवरी 2020 में ही पुलिस विभाग में बंपर भर्ती की तैयारी कर ली थी, लेकिन हमारी सरकार गिरा दी गई। अगले माह हमारी सरकार बनते ही पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में भर्ती कर युवाओं को उज्जवल भविष्य दिया जायेगा।'
कमलनाथ के इस ट्वीट पर गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने कटाक्ष किया है। मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि -'कमलनाथ जी! आपको रोजगार के मुद्दे पर बोलने का कोई हक नहीं। आपकी सरकार पुलिस भर्ती के लिए इतनी चिंतित थी तो 15 महीने में भी परीक्षा कार्यक्रम क्यों नहीं तय कर पाए। भाजपा सरकार ने 07 महीने में ही परीक्षा की तारीख घोषित कर दी लेकिन आप तो आइफा के आयोजन की तारीख तय करने में व्यस्त थे।'
कमलनाथ जी!
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 23, 2020
आपको रोजगार के मुद्दे पर बोलने का कोई हक नहीं। आपकी सरकार पुलिस भर्ती के लिए इतनी चिंतित थी तो 15 महीने में भी परीक्षा कार्यक्रम क्यों नहीं तय कर पाए। भाजपा सरकार ने 07 महीने में ही परीक्षा की तारीख घोषित कर दी लेकिन आप तो आइफा के आयोजन की तारीख तय करने में व्यस्त थे। https://t.co/vcLZ3stnsD