MP Crime News: इंदौर में दिनदहाड़े मर्डर, नकाबपोश बदमाश ने चाकू से किये ताबड़तोड़ वार

इंदौर में दिनदहाड़े मर्डर
X

इंदौर में दिनदहाड़े मर्डर

Indore Murder Case : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बदमाशों के हौंसले बुलंद हो गए हैं। यहां एक नकाबपोश बदमाश ने दिनदहाड़े सरेराह बदमाश बिना डरे एक युवक की हत्या कर दी है। बदमाश ने युवक पर तब तक चाकू से ताबड़तोड़ वार किये जब तक कि, उसकी मौत नहीं हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस की छानबीन जारी है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला इंदौर के परदेशीपुरा इलाके के खटके बाली गली में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे का है। इस घटना के सीसीटीवी भी सामने आए है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक व्यक्ति को बदमाश ने चाकू से बार-बार गोदकर हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही परदेशीपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मृतक की पहचान विनोद राठौर के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, विनोद पर हमलावर ने कई बार चाकू से हमला किया और उसके बाद मौके से फरार हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, हालांकि जानकारी मिली है कि मृतक विनोद राठौर शराब पीने का आदी था। परदेशीपुरा पुलिस ने फिलहाल आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

सरेराह हुई इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि आरोपी बीच सड़क पर चाकू से लगातार हमला कर रहा है। वहीं आसपास से लोग गुजर रहे है, लेकिन कोई भी बचाने की कोशिश नहीं करता है। पुलिस का कहना है कि, यह मामला आपसी रंजिश का हो सकता है। फिलहाल जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

Tags

Next Story