Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर में फिर नक्सली-पुलिस मुठभेड़, दो नक्सली ढेर, गोलीबारी जारी
बीजापुर में फिर नक्सली-पुलिस मुठभेड़
Bijapur Naxal Encounter : बीजापुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान (anti-Naxal operation) तेज कर दिया गया है। नक्सल प्रभवित इलाकों में लगातार जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार 13 दिसंबर को बीजापुर में जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है। बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव (Bijapur SP Jitendra Kumar Yadav) ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह नेंद्रा और पुन्नूर गांवों के जंगल में जवानों की टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बालों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया। एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मौके से एक 12 बोर की राइफल और नक्सली सामग्री मिली है। इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
इससे पहले बीते दिन बुधवार को गंगालूर क्षेत्र के मुनगा जंगल-पहाड़ में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान घायल हुए और एक नक्सली को मार गिराया। मारे गए नक्सली की पहचान गंगालूर एरिया कमेटी के प्लाटून डिप्टी कमांडर पाण्डु माड़वी के रूप में हुई है। मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटनास्थल पर सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान जवानों को एक 9MM Pistol, 1 टिफिन बम, 1 कुकर बम, सहित एक्सप्लोसिव और दैनिक उपयोगी सामान मिला है।
गौरतलब है कि, इससे पहले नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में गुरूवार (12 दिसंबर) को नक्सलियों और सुरक्षबल की मुठभेड़ हुई। चार जिलों की पुलिस टीम ने अबूझमाड़ के जंगलों में सर्च अभियान चलाया था। इसी के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में अब तक सात नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें