Mukesh Murder Case Update: पत्रकार मुकेश चंद्राकर केस के आरोपी ठेकेदार का नक्सली कनेक्शन, अब हो सकती है NIA की एंट्री

Journalist Mukesh Chandrakar Murder
X

Journalist Mukesh Chandrakar Murder

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case Update : छत्तीसगढ़। बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि, मुकेश की हत्या के आरोपी ठेकार का नक्सली कनेक्शन भी था। अब इस मामले की जांच में जल्द ही NIA की एंट्री हो सकती है। इस मामले की जांच को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार सख्ती बरत रही है।

जानकारी के अनुसार, हत्या के आरोपियों और नक्सलियों के बीच पैसों का लेन- देन के साथ देश और प्रदेश के बाहर भी इन्वेस्टमेंट के सबूत भी मिले हैं। इसके बाद पुलिस ने आशंका जताई है कि, ठेकेदार के नक्‍सलियों से संबंध थे। हत्याकांड में नक्सली कनेक्शन सामने आने के बाद माना जा रहा है कि, अब इस मामले में केंद्र और राज्‍य सरकार भी बड़ा एक्‍शन ले सकती है।

दरअसल, बस्तर इलाके में हुए सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया था। इससे जो राशि गबन की गई थी, उस पैसे का इस्‍तेमाल विदेशों में किया गया। इस मामले में इनपुट मिलने के बाद अब पत्रकार के इस हत्‍यांकांड केस को सरकार एनआईए को सौंप सकती है, इस पर विचार चल रहा है। इधर कुछ दिनों पहले ठेकेदार की जीएसटी की भी पड़ताल की गई थी। जांच में करोड़ों के कर चोरी करने का मामला भी सामने आया है।

पत्रकार हत्‍याकांड आरोपी के भ्रष्‍टाचार की लिंक अन्‍य राज्‍यों से भी जुड़ रही है। इसी के चलते सेंट्रल एजेंसी से इस हत्‍याकांड की जांच कराने को लेकर विचार चल रहा है। यह एजेंसी यह पता करेगी कि नक्सलवाद की आड़ में आरोपी ने कितना भ्रष्‍टाचार किया। इसकी जांच भी की जाएगी।

Tags

Next Story