उत्तराखंड में 100 फीसदी लोगों को लगा वैक्सीन का पहला डोज, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

उत्तराखंड में 100 फीसदी लोगों को लगा वैक्सीन का पहला डोज, प्रधानमंत्री ने दी बधाई
X

नईदिल्ली।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड को शत-प्रतिशत टीकाकरण पर बधाई देते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में उत्तराखंड की यह उपलब्धि अत्यंत महत्वपूर्ण है। उत्तराखंड पात्र लाभार्थियों को कोविड रोधी वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने वाला राज्य बन गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एक ट्वीट के जवाब में कहा, देवभूमि के लोगों को बहुत-बहुत बधाई। कोविड के खिलाफ देश की लड़ाई में उत्तराखंड की यह उपलब्धि अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है कि वैश्विक महामारी से लड़ने में हमारा वैक्सीनेशन अभियान सबसे अधिक प्रभावी साबित होने वाला है और इसमें जन-जन की भागीदारी अहम है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुसार राज्य में 74 लाख लोगों को कोरोना की पहली और 34 लाख 68 हजार को दूसरी डोज लगी है।

Tags

Next Story