PM Modi Birthday: इस थीम के साथ मनाया जाएगा पीएम Modi का जन्मदिन, जानिए क्या है खास

इस थीम के साथ मनाया जाएगा पीएम Modi का जन्मदिन, जानिए क्या है खास
PM Modi Birthday: 17 सितंबर को पीएम मोदी अपना 74वां मनाएंगे l हर साल की तरह इस बार की थीम भी बेहद खास होगी l

PM Modi Birthday: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 17 सितंबर को अपना 74वां जन्मदिन मनाएंगे l कल मंगलवार को पीएम मोदी 74 साल के पूरे हो जाएंगे l हर साल की तरह इस बार भी भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर को ‘सेवा पखवाड़ा’ या ‘सेवा पर्व’ शुरू करने जा रही है l जिसके अंतर्गत देशभर में रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा l दरअसल स्वच्छ भारत अभियान Modi सरकार का सबसे खास कार्यक्रम है l जिसे अभी एक अंतरराष्ट्रीय विज्ञान पत्रिका नेचर ने बढ़ावा भी दिया था l जिसमें उन्होंने बताया कि 60,000 से 70,000 शिशु मृत्यु को रोकने में बड़ी भूमिका निभाई है l

क्या कुछ रहेगा खास

हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी का जन्मदिन खास ही होने वाला है l पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर राजस्थान की प्रसिद्ध अजमेर शरीफ दरगाह पर 4,000 किलो शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। वहीं गुजरात के सूरत में कई व्यापारियों ने 17 सितंबर को अपने उत्पादों पर 10 से 100% तक की छूट देने का ऐलान किया है l यह छूट होटल, बाजार, परिवहन सेवाओं सहित कई क्षेत्रों में लागू होगी l

पिछले कई सालों में कैसे मनाया गया जन्मदिन

साल 2023 की बात करें तो पिछले साल पीएम Modi ने अपना जन्मदिन देश के किसानों, शिल्पकारों और कारीगरों के लिए गेमचेंजर योजना की घोषणा करके मनाया था l पिछले साल 17 सितंबर के ही दिन पीएम Modi ने पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी l और उससे पहले साल 2022 में पीएम Modi ने 17 सितंबर के दिन देश में विलुप्त हो जा रहे चीतों को बसाने के लिए प्रोजेक्ट चीता शुरू किया था l जहां पीएम मोदी ने खुद नामीबिया से आठ चीतों को लाकर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में छोड़ा था l साथ पीएम मोदी ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई थी l

Tags

Next Story