दिल्ली हाईकोर्ट को मिले 9 नए जज, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

X
By - स्वदेश डेस्क |18 May 2022 7:26 AM
Reading Time: नईदिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट को आज नौ नए जज मिले। इन जजों को कार्यकारी चीफ जस्टिस विपिन सांघी ने पद की शपथ दिलाई। इन नौ जजों के साथ दिल्ली हाईकोर्ट में कुल जजों की संख्या 44 हो गई है। हाईकोर्ट में जजों की कुल स्वीकृत संख्या 60 है।
कार्यकारी चीफ जस्टिस विपिन सांघी ने जिन जजों को शपथ दिलाई उनमें तारा विताशा गंजू, मिनी पुष्कर्णा, विकास महाजन, तुषार राव गेडेला, मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा, सचिन दत्ता, अमित महाजन, गौरांग कांत और सौरभ बनर्जी शामिल हैं।बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने 13 मई को इन नौ जजों की नियुक्ति की थी।
Tags
Next Story