मतदान के बीच घमासान: ग्रेटर कैलाश सीट से AAP प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर लगाए मतदान न करने देने के आरोप
ग्रेटर कैलाश सीट से AAP प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर लगाए मतदान न करने देने के आरोप
Delhi Election News : नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव में मतदान के बीच घमसान जारी है। ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि, दिल्ली पुलिस चिराग दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर लोगों को वोट डालने से रोकने की कोशिश कर रही है।
सौरभ भरद्वाद ने आरोप लगाया कि, "आप सुबह से ही चुनाव को प्रभावित करने के लिए यहां खड़े हैं। यहां बैरिकेड क्यों लगाए गए हैं? दिल्ली पुलिस के किस वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें बैरिकेड लगाने के लिए कहा है? यह सब गरीब ग्रामीणों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है। मालवीय नगर एसीपी और एसएचओ खुलेआम यह सब कर रहे हैं, जहां भी आप का गढ़ है। एसएचओ ने कल रात हमारे निजी परिसर में छापा भी मारा। यहां 21,000 लोगों ने वोट डाला। चिराग दिल्ली के सभी 17-18 मतदान केंद्रों पर पुलिस ऐसा कर रही है। क्या वीरेंद्र सचदेवा या प्रेसिडेंट मुर्मू मतदान केंद्र से 200 मीटर दूर कार से उतरे थे?
इस मामले पर दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने कहा कि, "बुजुर्गों और जो लोग चल नहीं सकते, उनके लिए अपवाद है। उनके लिए अपनी कार अंदर लाने की अनुमति है। यह नियम हर जगह लागू किया जा रहा है। हम उन जगहों की जांच करेंगे जहां पर वह (सौरभ भारद्वाज) चिंता जता रहे हैं।"
बता दें कि, दिल्ली विधानसभा सीट पर 11 बजे तक 19.95% मतदान हुआ है। वहीं ग्रेटर कैलाश सीट पर 16.26 % मतदान हुआ है।