पापा विधायक हैं हमारे: AAP विधायक अमानतुल्लाह के बेटे की बुलेट जब्त, मॉडिफाइड साइलेंसर और लापरवाह ड्राइविंग का मामला…

AAP विधायक अमानतुल्लाह के बेटे की बुलेट जब्त, मॉडिफाइड साइलेंसर और लापरवाह ड्राइविंग का मामला…
X

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ओखला क्षेत्र में चेकिंग के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे मोहम्मद अनस की बाइक जब्त कर 20 हजार रुपए का चालान किया है।

आरोप है कि विधायक का बेटा नियमों का उल्लंघन करते हुए रॉन्ग साइड बाइक चला रहा था और बाइक पर मॉडिफाइड साइलेंसर लगा हुआ था, जिससे तेज आवाज हो रही थी। जब पुलिस ने उसे रोका, तो वह न तो लाइसेंस दिखा सका और न ही गाड़ी के कागजात।

पुलिस के अनुसार, दो युवक मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट बाइक पर सवार होकर जिगजैग अंदाज में लापरवाह तरीके से गाड़ी चला रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोककर दस्तावेज मांगे और साइलेंसर को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अवैध बताया। इस पर बाइक सवार युवक ने कहा कि उनके पिता विधायक हैं, इसलिए चालान नहीं किया जा सकता।

पुलिस से बहस और विधायक को फोन

युवक ने मौके पर ही विधायक पिता अमानतुल्लाह खान को फोन लगाकर पुलिस अधिकारी से बात कराई। फोन पर विधायक ने गुस्से में कहा, "मुझे भी बंद कर दो।" इसके बाद दोनों युवक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए।

बिना पहचान बताए फरार

पुलिस ने बताया कि बाइक सवारों ने न तो अपने नाम बताए और न ही कोई पहचान पत्र दिखाया। मौके से फरार होने के बावजूद पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर बाइक जब्त कर ली।

20 हजार का चालान

दिल्ली पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए बाइक का 20 हजार रुपए का चालान काटा। बताया जा रहा है कि यह चालान मॉडिफाइड साइलेंसर और लापरवाह ड्राइविंग के लिए किया गया।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और फरार युवकों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। बाइक को फिलहाल पुलिस की कस्टडी में रखा गया है।

Next Story