दिल्ली विधानसभा में हंगामा: AAP विधायकों को सदन में जाने से रोका, आतिशी का प्रदर्शन – शराब नीति पर CAG रिपोर्ट ने खोली पोल…

AAP विधायकों को सदन में जाने से रोका, आतिशी का प्रदर्शन – शराब नीति पर CAG रिपोर्ट ने खोली पोल…
X

नई दिल्‍ली: दिल्ली विधानसभा के विंटर सेशन का आज तीसरा दिन भी गहमागहमी और विरोध प्रदर्शन के नाम रहा। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही AAP विधायकों को विधानसभा में प्रवेश करने से रोक दिया गया, जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी के विधायक और नेता विपक्ष आतिशी ने विधानसभा परिसर के बाहर प्रदर्शन किया।

आतिशी और AAP विधायकों ने हाथों में ‘जय भीम’ के पोस्टर लेकर नारेबाजी की और इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया। आतिशी ने कहा, ‘देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को ही सदन में जाने से रोका जा रहा है।’

शराब नीति पर घिरी AAP, CAG रिपोर्ट ने खोले राज

सदन के भीतर इस वक्त दिल्ली की विवादित शराब नीति पर तीखी बहस जारी है। दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि शराब नीति में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है, जिससे करीब 2000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। उन्होंने कहा, ‘शीशमहल घोटाले की भी पूरी जांच होगी।

पिछली सरकार की लापरवाहियों की वजह से कई प्रोजेक्ट्स की लागत दोगुनी हो गई है। हम एक-एक मामले को सदन में उठाएंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।’

प्रवेश वर्मा ने यह भी कहा कि CAG रिपोर्ट में साफ तौर पर बताया गया है कि आम आदमी पार्टी सरकार की शराब नीति से सरकारी खजाने को हजारों करोड़ का चूना लगा है।

विधानसभा का सत्र 3 मार्च तक बढ़ा

गौरतलब है कि पहले यह सत्र तीन दिन का निर्धारित था, लेकिन अब इसे 3 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान विधानसभा में न केवल शराब नीति घोटाले पर चर्चा होगी, बल्कि अन्य विभागों की CAG रिपोर्ट भी पेश की जाएगी।

इससे पहले, 25 फरवरी को विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पेश की थी। रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि AAP सरकार की गलत नीतियों के कारण दिल्ली को 2002 करोड़ रुपए का भारी नुकसान उठाना पड़ा।

PAC करेगी जांच, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस पूरे मामले की गहन जांच के लिए 12-14 सदस्यों वाली पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (PAC) का गठन किया जाएगा। यह समिति शराब नीति घोटाले की परतें खोलेगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

स्पीकर ने यह भी कहा कि पिछली सरकार ने कई रिपोर्ट्स को दबाकर रखा, लेकिन अब सच्चाई जनता के सामने लाई जाएगी।

डिप्टी स्पीकर के चुनाव की तैयारी

इसके अलावा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज सदन में दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पद के लिए मुस्तफाबाद से भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव रखा।डिप्टी स्पीकर पद के लिए जल्द ही चुनाव कराया जाएगा।

AAP बनाम BJP – सड़क से सदन तक टकराव

एक ओर जहां सदन के भीतर AAP की शराब नीति पर तीखे सवाल उठ रहे हैं, वहीं सदन के बाहर AAP विधायकों का प्रदर्शन जारी है। आम आदमी पार्टी इसे विपक्ष की साजिश और जनता की आवाज दबाने की कोशिश करार दे रही है, जबकि भाजपा इसे दिल्ली के भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता की जीत बता रही है।

नज़रें अब 3 मार्च तक बढ़े सत्र पर टिकीं

आने वाले दिनों में दिल्ली विधानसभा में और सियासी घमासान देखने को मिल सकता है। शराब नीति घोटाले से लेकर शीशमहल और अन्य प्रोजेक्ट्स की जांच के मुद्दे सदन की गरिमा और सरकार की साख दोनों के लिए चुनौती बने हुए हैं।

Tags

Next Story