दिल्ली नगर निगम में कल चुना जाएगा महापौर, आप ने शैली ओबेरॉय को बनाया उम्मीदवार
नईदिल्ली। दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव बुधवार को होगा। कल 11 बजे निगम सदन की बैठक बुलाई गई है। मेयर 'चुनाव ' के लिए आम आदमी पार्टी ने निगम पार्षद शैली ओबरॉय को ही अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं भाजपा ने निगम पार्षद शिखा राय को प्रत्याशी बनाया है। मेयर चुनाव से ठीक पहले मंगलवार को मेयर पद की प्रत्याशी शिखा राय ने एमसीडी पर गंभीर आरोप लगाया है।
पीठासीन अधिकारी के निर्देश पर मेयर का चुनाव शुरू होगा। इसमें पार्षद, दिल्ली के सांसद, 14 विधायक व मनोनीत पार्षद वोट डालेंगे।इसे लेकर पहले भी हंगामा हुआ है। आम आदमी इसका शुरू से विरोध कर रही है। बता दें कि इससे पहले पिछली बार मेयर चुनाव को लेकर निगम सदन की बैठक लगातार तीन बार हंगामे की वजह से स्थगित करनी पड़ी थी। चौथी बैठक में आम आदमी पार्टी की पार्षद शैली ओबरॉय मेयर चुनी गईं थीं। इस बार आंकड़ों व समीकरण को देखते हुए हंगामा होने के आसार कम हैं।