दिल्ली के बाढ़ग्रस्त इलाकों में ABVP के कार्यकर्ता कर रहे सहायता, जारी किए हेल्पलाइन नंबर

दिल्ली के बाढ़ग्रस्त इलाकों में ABVP के कार्यकर्ता कर रहे सहायता, जारी किए हेल्पलाइन नंबर
X
अभाविप दिल्ली के कमलानगर जिला के कार्यकर्ता दिल्ली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर राशन वितरित कर, दैनिक सामग्री देकर एवं अन्य संभव तरीकों से पीड़ितों की सहायता कर रहे हैं।

नईदिल्ली। दिल्ली में जलभराव के कारण बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं जिससे जान माल को भारी क्षति पहुंच रही है। ऐसे में पीड़ितों की सहायता के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली के कार्यकर्ता आगे आए हैं। अभाविप दिल्ली के कमलानगर जिला के कार्यकर्ता दिल्ली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर राशन वितरित कर, दैनिक सामग्री उपलब्ध कराकर एवं अन्य संभव तरीकों से पीड़ितों की सहायता कर रहे हैं।


ज्ञात हो कि अभाविप दिल्ली ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में सहायता हेतु अपने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए हैं । साथ ही इस संकट के समय में विद्यार्थी परिषद पीड़ितों की अन्य आवश्यकताओं जैसे की राशन,सब्जियां और अन्य दैनिक सामग्रियों को भी उपलब्ध करवा रहा है । एबीवीपी के कार्यकर्ता पीड़ितों को उनकी आर्थिक क्षति की पूर्ति एवं सहायता करने के लिए प्रशासन को भी सूचित कर रहे है । ताकि प्रभावित क्षेत्रों और परिवारों को ठीक से चिह्नित कर आधिकारिक सहायता भी प्रदान की जा सके।

अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने कहा किए दिल्ली अभी बाढ़ की समस्या से जूझ रही है ऐसे में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच कर तत्कालीन आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहें है। इसी के साथ हमारा यह भी प्रयास है की कार्यकर्ता प्रभावित क्षेत्रों एवं परिवारों की स्थान एवं स्थिति संबंधित जानकारी अधिकारियों को भी पहुंचाते रहें ताकि उन्हें चिन्हित कर आवश्यक सहायता प्राप्त की जा सके। दिल्ली के बाढ़ में फँसी जनता से अपील करते हुए हर्ष अत्रि ने कहा कि । पीड़ितों को यह आश्वासन देती है की संकट की इस घड़ी में एबीवीपी का हर एक कार्यकर्ता आपके साथ तत्परता के साथ खड़ा है एवं हर संभव सहायता का प्रयास करता रहेगा।

Tags

Next Story