ओटीटी प्लेटफार्म को अनुराग ठाकुर का कड़ा संदेश, “फ्रीडम के नाम गाली गलौच बर्दाश्त नहीं”

ओटीटी प्लेटफार्म को अनुराग ठाकुर का कड़ा संदेश, “फ्रीडम के नाम गाली गलौच बर्दाश्त नहीं”
X
दीपक उपाध्याय

नई दिल्ली, 20 मार्च। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि ओटीटी प्लेटफार्म पर गाली गलौच की भाषा को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि क्रिएटिविटी के नाम पर समाज में इस तरह की भाषा को रोकने के लिए जरुरत पड़ी तो सरकार नियमों में बदलाव करने से भी पीछे नहीं हटेगी।

सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, “हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म को लेकर शिकायतें बहुत बढ़ी हैं। इसको देखते हुए जो नियम है, उसके मुताबिक पहले स्तर पर प्रोड्यूसर को उन शिकायतों को दूर करना होता है, फिर उनकी एसोसिएशन इन शिकायतों को दूर करती है और बड़ी संख्या में शिकायतें इसी स्तर पर दूर हो जाती हैं। उसके बाद मामला सरकार के पास आता है। लेकिन पिछले कुछ समय में ये शिकायतें बढ़नी शुरु हुई हैं। सरकार इसको बड़ी गंभीरता के साथ ले रहा है। फ्रीडम दी थी क्रिएटिविटी के लिए, गाली गलौच और अश्लीतता के लिए नहीं दी थी और जब कोई एक सीमा को पार करेगा तो क्रिएटिविटी के नाम पर गाली गलौच, असभ्यता, स्वीकार नहीं हो सकती है।“

दरअसल ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्मों और वेब सीरिज में लगातार गाली गलौच और अश्लीलता परोसी जा रही है। इसको लेकर पहले भी बहुत सारे सामाजिक संगठनों ने लगातार शिकायतें की थी। मंत्रालय के पास OTT प्लेटफॉर्म को लेकर बहुत सारे MP/MLA, बुद्धिजीवियों ने शिकायतें की थी। इसके बाद सरकार ओटीटी और सोशल मीडिया के लिए एक नया नियम The Information Technology (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules, 2021 (IT Rules) लेकर आई थी। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में मामला गया था। फिलहाल ओटीटी प्लेटफार्म सेल्फ रेगुलेटरी तरीके से काम कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी लगातार वेब सीरीज में अश्लीलता परोसी जा रही है। इसकी शिकायत बार बार सरकार और सूचना प्रसारण मंत्रालय को दी जा रही है। फिलहाल करीब 4.40 करोड़ घरों में ओटीटी प्लेटफार्म की पहुंच है। इनमें नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, ज़ी5 और डिज्नीहॉट स्टार प्रमुख हैं।

Tags

Next Story