नई दिल्ली: स्वदेश समूह संपादक अतुल तारे को प्रथम राष्ट्रवादी पत्रकारिता पुरस्कार से किया सम्मानित
नईदिल्ली। भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में श्री डी पी वाजपेयी एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में तथा युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेयी सेवा संस्थान व दीन दयाल स्टडी सर्कल के सहयोग से दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज प्रेक्षागृह द्वारका में सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में समाजसेवा, पत्रकारिता तथा शिक्षा के क्षेत्रों से 16 गणमान्य व्यक्तियों को युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेयी शताब्दी सम्मान ( यश पुरस्कार ) से प्रवर परिषद की अनुशंसा पर सम्मानित किया गया। प्रवर परिषद में प्रो मनोज पटेरिया , ट्रिब्यून के पूर्व संपादक श्री राज कुमार सिंह जी , तेजपुर केंद्रीय विश्व विद्यालय तथा दून विश्व विद्यालय के पूर्व उप कुलपति प्रो वी के जैन , पूर्व IRS अधिकारी तथा JNU एलुमनी संघ के अध्यक्ष श्री बिनोदकुमार सिंह व यस के अध्यक्ष डी पी वाजपेयी शामिल हैं।
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के प्रमुख दैनिक स्वदेश के समूह संपादक अतुल तारे को राष्ट्रवादी पत्रकारिता का राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। अतुल तारे की सुपुत्री सौम्या तारे को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किया। दैनिक स्वदेश के आद्य संपादक श्रद्धेय अटल जी स्वयं भी रहे हैं। साथ ही समाजसेवी प्रेम सिंह रावत, 360 ग्रामों की खाप के प्रधान राम कुमार सोलंकी, RWA के वरिष्ठतम व्यक्तित्व डॉ डी सी उपाध्याय, बाबा साहेब डॉ अंबेडकर चेतना मंच के माध्यम से समाज की सेवा कर रहे भारतभूषण कुलरत्न, सीनियर सिटीजंस एसोसिएशन के महामंत्री गोपाल बिष्ट को समाजसेवी पुरस्कार, दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेजेस प्रो बलराम पाणी, जे एन यू के प्रो बृजेश पांडेय, तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो हेमचन्द जैन, प्रो अनुराग मिश्र, तथा डॉ स्वदेश सिंह को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार एवं स्वनामधन्य वरिष्ठतम पत्रकार, लेखक चिंतक राजशेखर व्यास, दैनिक जागरण के गौतम मिश्र, स्वतंत्र पत्रकार स्वाति खानविलकर, नव भारत टाइम्स की सुश्री पूनम गौड़ और सुदर्शन चैनल के संस्थापक सुरेश चव्हाणके को पत्रकार श्रेणी में सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त विशिष्ट पुरस्कारों की श्रेणी में पूज्य अटल जी के परिवारी डॉ विवेक दीक्षित, दिल्ली प्रदेश भाजपा RWA प्रकोष्ठ की संयोजिका शिवानी आहूजा, दैनिक ट्रिब्यून के संपादक रहे राज कुमार सिंह , तेजपुर और दून विश्व विद्यालयों के कुलपति रहे प्रो वी के जैन तथा जेएनयू पुरा छात्र संघ के अध्यक्ष पूर्व IRS अधिकारी बिनोद कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया।
पुरस्कार आयोजन समिति के संयोजक IAS गुरु के नाम से सुप्रसिद्ध डी पी वाजपेयी ने अटल जी के आदर्शो और जीवन मूल्यों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प दिलाया और बताया कि हम युगपुरुष श्री अटल जी के जीवन के तीन विभिन्न पहलुओं के संरक्षण हेतु कार्य कर रहे है। कार्यक्रम भाजपा RWA प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शिवानी आहूजा तथा अध्यक्षता प्रो मनोज कुमार पटैरिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।