बानी वर्मा बनी BHEL की निदेशक, संभाला पदभार
बानी वर्मा बनी भेल निदेशक
नईदिल्ली। बानी वर्मा ने मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के निदेशक का पदभार संभाल लिया। वर्मा को कंपनी के निदेशक (औद्योगिक प्रणाली एवं उत्पाद) के पद पर नियुक्त किया गया है।
बीएचईएल ने एक बयान में कहा कि बानी वर्मा ने कंपनी के निदेशक (औद्योगिक प्रणाली एवं उत्पाद) का पदभार संभाल लिया है। सरकार ने 9 अक्टूबर को वर्मा को बीएचईएल का निदेशक नियुक्त किया था। इससे पहले वर्मा बीएचईएल के परिवहन व्यवसाय के साथ-साथ बेंगलुरु में कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीजन विनिर्माण इकाई का नेतृत्व कर रहीं थी।
प्रशिक्षु से अपना करियर शुरू किया
बानी वर्मा 55 साल की हैं। उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है। वर्मा ने 1990 में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएचईएल में बतौर प्रशिक्षु अपना करियर शुरू किया था।