डॉ. नरेश त्रेहन की राय: बजट 2025 में कैंसर इलाज, चिकित्सा शिक्षा और पर्यटन के लिए बड़े ऐलान…

बजट 2025 में कैंसर इलाज, चिकित्सा शिक्षा और पर्यटन के लिए बड़े ऐलान…
X

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में चिकित्सा क्षेत्र के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है। इनका क्या असर आम आदमी और अस्पतालों पर पड़ेगा, इसपर हमारे बिजनेस एडिटर दीपक उपाध्याय ने बात की देश के प्रमुख निजी अस्पताल मेंदांता के चेयरमैन डॉ.नरेश त्रेहन से।

सवाल - चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र के लिए यह बजट कैसा रहा?

डॉ. नरेश त्रेहन- देखिए, चिकित्सा क्षेत्र में शिक्षा के लिए काफी बेहतर घोषणा की गई है। बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चिकित्सा क्षेत्र में 10 हज़ार सीटें बढ़ाने की घोषणा की है। यानि देश में ज्य़ादा डॉक्टर्स की जरुरत का ख्याल इस बजट में रखा गया है। जोकि इस क्षेत्र के लिए लंबे समय से बड़ी जरुरत है।

सवाल- कैंसर मरीज़ों की बढ़ती तादाद को देखते हुए बजट में कई घोषणाएं हुई है, इनको कैसे देखते हैं?

डॉ. नरेश त्रेहन- देखिए, कैंसर देश में बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है, इसके मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसका इलाज भी काफी महंगा है। ऐसे में सरकार ने बजट में देश के सभी जिलों में कैंसर केंद्र खोलने की घोषणा की है। जिसमें 200 केंद्र तो इसी साल खोले जाएंगे। इस कदम से कैंसर जैसी बीमारी से ग्रसित मरीजों को बहुत राहत मिलेगी। साथ ही सरकार ने कैंसर की 36 प्रमुख दवाओं से कस्टम ड्यूटी भी खत्म करने की घोषणा की है। इससे कैंसर का इलाज़ सस्ता होगा।

सवाल- सरकार ने गिग वर्कर्स यानि तकनीकी क्षेत्र में अस्थायी नौकरी कर रहे युवाओं को चिकित्सा सुविधा की घोषणा भी बजट में की है?

डॉ. नरेश त्रेहन- विभिन्न तकनीक एप में अस्थायी नौकरी करने वालों के लिए इस बजट में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सुविधा देने की घोषणा बजट में की गई है, जोकि करीब एक करोड़ लोगों को सीधे तौर पर लाभ पहुंचाएगी। इससे चिकित्सा क्षेत्र को भी सीधे तौर पर फायदा पहुंचेगा।

सवाल- एक बड़ी घोषणा चिकित्सा पर्यटन को लेकर भी हुई है?

डॉ. नरेश त्रेहन- भारत में चिकित्सा दुनिया के प्रमुख देशों से काफी सस्ता और तकनीकी हिसाब से भी उच्च गुणवत्ता वाला है। ऐसे में सरकार के चिकित्सा पर्यटन को लेकर की गई घोषणाएं बहुत महत्वपूर्ण है। इससे भारत में विदेशी मरीज़ों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और यहां के अस्पतालों, चिकित्सा केंद्रों की आय बढ़ेगी।

Tags

Next Story