बीजेपी का आरोप: केजरीवाल के शीशमहल से वॉश बेसिन और गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट गायब, 21 नवंबर को होगा प्रदर्शन
केजरीवाल के शीशमहल से वॉश बेसिन और गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट गायब, 21 नवंबर को होगा प्रदर्शन
नई दिल्ली। केजरीवाल के शीशमहल से वॉश बेसिन और गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट ऐसी 12 सीटें गायब है, यह है केजरीवाल का चरित्र। दिल्ली की गाड़ी कमाई को खा जाने वाला, यह है दिल्ली का लाल - यह बात दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कही है। वीरेंद्र सचदेवा ने यह भी कहा है कि, 21 नवंबर को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव भाजपा कार्यकर्ता करेंगे और सभी अनियमितताओं का हिसाब मांगेंगे।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने लगाए और भी आरोप :
उन्होंने कहा, '2024 में PWD जब केजरीवाल के शीशमहल में इन्वेंटरी सामान लेने जाती है तो पता चलता है कि, एक पेज का सामान 8 पेज का हो गया। केजरीवाल बताइए शीशमहल में ये अय्याशी का सामान आया कहां से? पंजाब की सरकार से या शराब के घोटाले से। PWD का कहना है कि, हमने तो इतना सामान दिया ही नहीं। वो कौन से प्राइवेट वेंडर्स हैं जिन्हें केजरीवाल फायदा पहुंचाना चाहते हैं।'
'कल सुबह भाजपा कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के आवास का घेराव करेंगे...ये सोने की परत चढ़ी टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन के लिए आपके पास पैसे कहां से आए? क्योंकि ये हलाल का पैसा नहीं है, ये दलाल का पैसा है। ये दिल्ली की जनता से गद्दारी करके कमाया गया पैसा है जिसे आपने अपनी सुख-सुविधाओं पर खर्च किया...भाजपा के कार्यकर्ता इस काले धन का हिसाब मांगेंगे।'