स्थापना दिवस पर भाजपा मनाएगी सामाजिक न्याय पक्ष पखवाड़ा, टोपी में नजर आएंगे सांसद
नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना दिवस 6 अप्रैल के अवसर पर पार्टी ने सामाजिक न्याय पक्ष पखवाड़ा मनाने का फैसला किया है। भाजपा संसदीय दल की मंगलवार को हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी के सभी सांसदों को अपने क्षेत्र में सेवा कार्य करने की सलाह दी है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी 11 बजे दिल्ली के करोलबाग से निकलने वाली शोभायात्रा में प्रतिभाग करेंगे।
— BJP (@BJP4India) April 5, 2022
पार्टी ने तय किया है कि 7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक पूरे देश में सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाया जाएगा।
- श्री @ArunSinghbjp pic.twitter.com/iZCecPqDqd
यहां अंबेडकर भवन में आयोजित भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर 7 से 20 अप्रैल तक सामाजिक न्याय पक्ष पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान 15 दिन तक हर रोज अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने सांसदों को अपने क्षेत्र में सेवा कार्यों का आयोजन करने की सलाह दी। उन्होंने सांसदों से कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के इस पर्व पर आप सभी खुद को अपने क्षेत्र में सेवा में लगाएं।
सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने की सलाह -
बैठक की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से पार्टी के स्थापना दिवस से लेकर 20 अप्रैल तक केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण व महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने और जनता के बीच जाकर काम करने को कहा है। प्रधानमंत्री ने सांसदों से स्थापना दिवस पखवाड़े के तहत अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में प्रतिदिन एक बड़ा आयोजन करने और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने की सलाह दी।
टोपी में नजर आएंगे भाजपा सांसद -
अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी सांसदों को निर्देश दिया है कि वह भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर पर पार्टी की टोपी अवश्य पहनें। ऐसे में भाजपा सांसद बुधवार को पार्टी की टोपी पहनकर संसद में नजर आएंगे।