Election Result: झारखंड - महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू, भाजपा कार्यालय में बनने लगी जलेबी

झारखंड - महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू, भाजपा कार्यालय में बनने लगी जलेबी
X

Election Result : नई दिल्ली। झारखंड - महाराष्ट्र समेत वायनाड लोकसभा सीट और कई राज्यों की विधानसभा सीट पर मतों की गणना शुरू हो गई है। यहां भाजपा मुख्यालय नई दिल्ली में जलेबी बनाई जा रही है। लगभग हर राजनीतिक दल चुनाव में जीत का दावा कर रहा है।

बता दें कि, झारखंड - महाराष्ट्र के साथ - साथ उत्तरप्रदेश की 9 और कई अन्य राज्यों की विधानसभा सीट पर भी मतदान हुआ था। इन सभी का परिणाम आज ही घोषित किया जाएगा।

बारामती:

महाराष्ट्र चुनाव 2024 की मतगणना के बारे में पुणे ग्रामीण के डिप्टी एसपी सुदर्शन राठौर ने कहा, "चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, हमने यहां तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। यहां आंतरिक-मध्य और बाहरी घेरे बनाए गए हैं...हम सभी की जांच कर रहे हैं। आज यहां करीब 250 जवान और 20 अधिकारी मौजूद हैं।" बता दें कि, बारामती में एनसीपी (महायुति) के डिप्टी सीएम अजित पवार ने एनसीपी-एससीपी (महा विकास अघाड़ी) के युगेंद्र श्रीनिवास पवार के खिलाफ चुनाव लड़ा है।

रांची:

Jharkhand Election 2024 के लिए मतगणना से पहले राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा, "सभी 24 जिलों में एक-एक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं... सभी तैयारियां कर ली गई हैं। प्रक्रिया शुरू हो गई है... डाक मतपत्रों की गिनती सुबह 8 बजे और ईवीएम की गिनती सुबह 8.30 बजे शुरू होगी। पहले राउंड के नतीजे सुबह 9.30 बजे घोषित किए जाएंगे।"

Jharkhand Election 2024 और Maharashtra Election 2024 की मतगणना पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "दोनों जगहों पर पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए अपनी सरकार बनाने जा रही है... एग्जिट पोल आ चुके हैं और थोड़ी देर में एक्जिट पोल भी आने वाले हैं और एनडीए की जीत होने वाली है... नतीजे आने से पहले ही जिस तरह से ईवीएम पर सवाल उठ रहे हैं, उससे साफ है कि उन्हें (भारत गठबंधन) अपनी हार की चिंता अभी से सताने लगी है।"

Tags

Next Story