श्रद्धा का हत्यारा आफताब गया जेल, कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

श्रद्धा का हत्यारा आफताब गया जेल, कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
X

नईदिल्ली। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने सनसनीखेज श्रद्धा मर्डर केस के आरोपित आफताब को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आज आफताब की पुलिस हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने 22 नवंबर को आफताब को आज तक की पुलिस हिरासत में भेजा था।

21 नवंबर को साकेत कोर्ट ने आरोपित आफताब का पोलिग्राफ टेस्ट करने की अनुमति दे दी थी। उसके पहले साकेत कोर्ट ने आफताब का नार्को टेस्ट करने का आदेश दिया था। 17 नवंबर को कोर्ट ने आफताब की पुलिस हिरासत पांच दिनों के लिए बढ़ा दी थी।श्रद्धा आफताब के साथ रहती थी। आफताब पर श्रद्धा की हत्या कर करीब तीस टुकड़े कर करने का आरोप है। वो शव के अंगों को अलग-अलग ले जाकर फेंकता था। पुलिस ने आफताब की निशानदेही पर श्रद्धा के कई अंगों को बरामद किया है।

Tags

Next Story