दिल्ली में भाजपा जनता को बताएगी केजरीवाल का शराब घोटाला, चलाएगी जन जागरुकता अभियान
नईदिल्ली। दिल्ली प्रदेश भाजपा आम आदमी पार्टी सरकार की 2021 में लागू की गई शराब नीति से जुड़े विषयों और कथित घोटाले को लेकर राजधानी के घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलायेगी।दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अब वापस ली जा चुकी इस शराब नीति से जुड़े मामले में सीबीआई ने रविवार को गिरफ्तार किया था।
भाजपा मुख्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा का मकसद है कि दिल्ली की युवा पीढ़ी और जनता समझे कि किस तरह आप सरकार ने उन्हें नशे की ओर धकेलने की कोशिश की ।त्रिवेदी ने कहा कि यह पहला उदाहरण होगा, जहां शराब की एक बोतल के साथ एक बोतल बांटी गई। साथ ही किसी सरकार का शिक्षा मंत्री ही वहां का शराब मंत्री हो, यह भी अबतक अन्यत्र देखने को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि शराब नीति में कमीशन बढ़ाया गया, ठेकों की संख्या बढ़ाई गई, आबादी के बीच स्कूलों के नजदीक ठेके खोले गए और ड्राई डे की संख्या घटाई गई। इन सबका मकसद युवा पीढ़ी को शराब के नशे की ओर धकेलना था।
अभियान की जानकारी देते हुए पत्रकार वार्ता में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में 256 मंडल और 3649 बूथ हैं। इन सभी में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जनता को जागरूक करने का काम करेगा। हम मोहल्ला सभा और आरडब्ल्यूए तक जायेंगे। भाजपा ने हमेशा से इस नीति का विरोध किया था। हमारे प्रयासों से ही कई इलाकों से शराब की दुकानें बंद हुईं।