दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं उपराज्यपाल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
नईदिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके माता-पिता को लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में वैक्सीन लगाई गई। तीनों लोगों को कोविडशील्ड वैक्सीन लगाई गई है।इसके साथ ही दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने तीरथ राम शाह अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज़ ली।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री की उम्र 52 साल है, लेकिन वे डायबिटिक हैं और इसलिए वे को-मॉर्बीड कैटेगरी में आते हैं। मुख्यमंत्री के साथ वैक्सीनेशन के लिए उनके माता-पिता आए थे। एक मार्च से पूरे देश में वैक्सीनेशन का दौरा जारी है। कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीकाकरण के तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और गंभीर बीमारी से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री केजरीवाल माता-पिता के साथ अस्पताल पहुंचे।