दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी के लिए उप्र, हरियाणा की सरकारें जिम्मेदार : मनीष सिसोदिया

दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी के लिए उप्र, हरियाणा की सरकारें जिम्मेदार : मनीष सिसोदिया
X

नईदिल्ली। कोरोना के जारी कहर के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हो रही ऑक्सीजन की कमी पर दिल्ली सरकार ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 'जब केंद्र सरकार ने सभी राज्यों का ऑक्सीजन बढ़ा दिया है तब हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकार हमारी ऑक्सीजन क्यों रोक रही है।'

उप मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'इन दो राज्यों की वजह से हमें लगातार ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। हमारा कोटा 378 मीट्रिक टन है लेकिन इन राज्यों की दादागिरी की वजह से 177 मीट्रिक टन ही ऑक्सीजन हमारे पास पहुंच पाया है। जहां से ऑक्सीजन उठना था वहां पर राज्य सरकार ने दबाव बना दिया, जिसके कारण ये स्थिति बन गई।' आज दिल्ली में ऑक्सीजन के लिए जो त्राहि-त्राहि मच रही है उसके पीछे सबसे बड़ा कारण हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार है। इन दोनों प्रदेशों ने ऑक्सीजन को लेकर जंगल राज मचा रखा है। केंद्र सरकार ने भी इसमें हस्तक्षेप किया लेकिन जमीन पर वहां स्थिति नहीं बदल रही। मेरा केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि वो इसमें हस्तक्षेप करें क्योंकि स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। भले ही केंद्र सरकार को पैरामिलिट्री फोर्स लगानी पड़े आप लगाइए नहीं तो बहुत समस्या हो जाएगी।'

उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि फरीदाबाद में दिल्ली को मिलने वाला ऑक्सीजन का कोटा रोका गया। उसके अलावा उत्तर प्रदेश के मोदीनगर में भी ऑक्सीजन के टैंकर फंसे रहे। बाद में केंद्र सरकार के एक मंत्री के हस्तक्षेप के बाद हमारे पास ऑक्सीजन पहुंच सका।

Tags

Next Story