Delhi Election 2025: जंगपुरा में AAP और BJP आमने-सामने, मनीष सिसोदिया के सामने जमकर हुई नारेबाजी

जंगपुरा में AAP और BJP आमने-सामने, मनीष सिसोदिया के सामने जमकर हुई नारेबाजी
X

Delhi Election 2025 : जंगपुरा में AAP और BJP आमने-सामने

Delhi Election 2025 : दिल्ली के जंगपुरा में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने है। आम आदमी कार्यकर्ताओं के साथ मनीष सिसोदिया खड़े है। यहां जमकर नारेबाजी जारी है। आप कार्यकर्ताओं द्वारा चोर - चोर के नारे लगाए जा रहे हैं वहीं भाजपा कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया का विरोध कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि, मनीष सिसोदिया की पुलिस से बहस भी हुई है। मनीष सिसोदिया ने भाजपा नेताओं पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है।

आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स से एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, 'जंगपुरा में मतदाताओं को सरेआम बिल्डिंग में ले जाकर पैसे बांट रही बीजेपी। जंगपुरा विधानसभा में BJP के बूथ के साथ वाली बिल्डिंग में मतदाताओं को पैसे बांटे जा रहे हैं। यह सब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग की निगरानी में किया जा रहा है। चुनाव आयोग में अगर जरा भी गैरत बची है तो संविधान के इन हत्यारों के ख़िलाफ़ एक्शन लें।

इस मामले में भाजपा ने कहा कि, "आप-दा ने अपनी हार मान ली है। AAP के टेबल पर कोई आ नहीं रहा है, दूसरी तरफ़ भाजपा के टेबल पर भारी भीड़ देखकर आपियों का दिमाग़ काम नहीं कर रहा तो इल्ज़ाम लगाना शुरू कर दिया।"

पैसे बांटने के आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी। स्थिति नियंत्रण में है और भ्रम दूर हो गया है। दिल्ली पुलिस ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया के ट्वीट पर कहा। मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि, भाजपा खुलेआम मतदाताओं को एक इमारत में ले जाकर पैसे बांट रही है।

Tags

Next Story