Delhi Election: चुनावी हिंदू केजरीवाल... पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना पर तंज कस्ते हुए BJP ने जारी किया पोस्टर

Delhi Election Poster War
X

Delhi Election Poster War

Delhi Election Poster War : अरविंद केजरीवाल चुनावी हिन्दू हैं...यह बात दिल्ली भाजपा ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्टर शेयर करते हुए कही है। किसी योजना का लाभ जनता को मिला हो या नहीं लेकिन इन पोर्स्टर को देख कर एक बात साफ है कि, दिल्ली इलेक्शन से पहले भाजपा और AAP के बीच पोस्टर वॉर का आगाज हो गया है।

भूल भुलैय्या फिल्म के पोस्टर पर भाजपा ने पोस्ट किया कि, "चुनावी हिंदू केजरीवाल...जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा। जो ख़ुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे, जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले, जिसकी पूरी राजनीति हिन्दू विरोधी रही। उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई?"

भाजपा द्वारा जारी किया गया पोस्टर

बीते दिनों आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक और नई योजना की घोषणा की थी। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज मैं एक योजना के संबंध में एक महत्वपूर्ण घोषणा कर रहा हूं। योजना का नाम पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना है। इसके तहत मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा के ग्रंथियों को मानदेय देने का प्रावधान है। उन्हें लगभग 18,000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। यह देश में पहली बार हो रहा है। उन्होंने कभी अपने परिवार पर ध्यान नहीं दिया और हमने कभी उन पर ध्यान नहीं दिया।"

BJP वाले रजिस्ट्रेशन ना रोकें :

भाजपा पर निशाना साधकर अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि - "BJP वाले पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन ना रोकें। बीजेपी वालों ने महिला सम्मान और संजीवनी योजना के रजिस्ट्रेशन को रोकने की असफ़ल कोशिश की। अब ये लोग पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन ना रोकें वरना इन्हें बहुत पाप लगेगा।"

Tags

Next Story