चुनाव परिणाम: क्या 27 साल बाद खत्म होगा बीजेपी का वनवास? दिल्ली नीतियों के शुरुआती रुझान में भी की जबरदस्त बढ़त

क्या 27 साल बाद खत्म होगा बीजेपी का वनवास? दिल्ली नीतियों के शुरुआती रुझान में भी की जबरदस्त बढ़त
X

Delhi Election Result : दिल्ली चुनाव के लिए आज नतीजों का दिन है। मतगणना शुरू हो चुकी है। 2025 विधानसभा चुनाव के चुनावी मतगणना में बीजेपी शुरुआती रुझान में में जबरदस्त बढ़त के साथ आगे बढ़ रही है। अब तक के रुझानों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी का 27 साल बाद वनवास समाप्त हो सकता है और दिल्ली में वापसी हो सकती है ।

लोकपाल भ्रष्टाचार गरीबी के मुद्दों से बनी आम आदमी पार्टी एक बार सत्ता विहीन होती नजर आ रही है । दिल्ली की सत्ता से अगर आम आदमी पार्टी सत्ता विहीन होती है देश भर में आम आदमी पार्टी की छवि को तगड़ा झटका लग सकता है।

आम आदमी पार्टी के दिल्ली के दोनों मुख्य मंत्री शुरुआती रुझान में पीछे चल रहे हैं । जनता ने अगर सत्ता से उखड़ा तो अरविंद केजरीवाल को नजर आ जाएगा कि शीश महल बनाने से कुछ नहीं होता लोगों के आशियाने बनाने से कार्य होता है। आम आदमी पार्टी सभी बड़े नेता लगातार पीछे चल रहे है

दिल्ली की जनता का आम आदमी पार्टी की तरफ़ नाराजगी इन नतीजों के ज़रिए साफ़ दिख रहा । दिल्ली भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा ने आप और अरविंद केजरीवाल की टीम को इस चुनाव में लगातार घेरा था । जनता के बीच भी भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा बन कर उभरा था और इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल से जनता नाराज नज़र आई थी।

साल 2015 में कुछ उसी तरह पहले आम आदमी पार्टी ने शीला दीक्षित की सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ही घेरा था जिसके बाद कांग्रेस दिल्ली में सत्ता विहीन हुई थी। एक बार फिर दिल्ली चुनाव में भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा बन कर उभरा और आप को भाजपा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ही घेरा है।

इन सब के बीच दिल्ली CM और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कहा, "ये कोई साधारण चुनाव नहीं रहा। ये अच्छाई और बुराई की लड़ाई रही है। ये काम और गुंडागर्दी के बीच लड़ाई रही है। मुझे विश्वास है कि कालकाजी के लोग और पूरी दिल्ली के लोग अच्छाई के साथ खड़े होंगे, काम के साथ खड़े होंगे। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े होंगे। अरविंद केजरीवाल चौथी बार भारी बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बनेंगे।"

Tags

Next Story