केजरीवाल सरकार डेंगू , मलेरिया और चिकनगुनिया रोकने में नाकाम, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

केजरीवाल सरकार डेंगू , मलेरिया और चिकनगुनिया रोकने में नाकाम, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

नईदिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली में डेंगू , मलेरिया और चिकनगुनिया पर रोकथाम लगाने में नाकाम रहने पर नगर निगमों को फटकार लगाई है। जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि कोर्ट के पहले के आदेश को अनसुना कर दिया गया।

कोर्ट ने कहा कि हर साल डेंगू बढ़ कैसे रहा है। क्या यह नगर निगम का काम नहीं है। यह रॉकेट साइंस की तरह है कि मानसून के बाद मच्छर आएंगे। पिछले 15-20 सालों से यही हो रहा है। न तो कोई इस पर सोचता है और न ही कोई योजना बनाई जाती है। कोर्ट ने कहा कि मच्छरों की चेकिंग करने वाले स्टाफ और छिड़काव करने वाले कर्मचारी कुछ नहीं कर रहे हैं। कोर्ट ने निर्देश दिया कि वे सभी निगमों के चेयरमैन इसे लेकर हर हफ्ते बैठक करें।

Tags

Next Story