दिल्ली में शुरू हुई अनलॉक की प्रक्रिया, मेट्रो में पहुंचे सीमित यात्री
नईदिल्ली। दिल्ली में सोमवार सुबह से ही चहल-पहल देखी जा रही है। यहां आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसके कारण सड़कों पर रौनक दिख रही है। दिल्ली मेट्रो 50 फीसद यात्रियों के साथ रफ्तार भर रही है, वहीं दिल्ली परिवहन निगम की सभी बसें सुबह से ही सड़कों पर दौड़ रही हैं।हालांकि बसों और मेट्रो में कम यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गई है। जिससे शारीरिक दूरी का पालन किया जा सके।
दिल्ली मेट्रो ने सुबह अपने सोशल मीडिया पर एक एक फोटो जारी किया। इस फोटो में यात्री मेट्रो में सवार हो रहे थे। फोटो को साझा करते हुए दिल्ली मेट्रो ने लिखा कि 'आप को देखकर खुशी हो रही है। जब बहुत जरूरी हो तभी यात्रा करें। साथ ही यात्रियों से अनुरोध किया कि मेट्रो में यात्रा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें।'उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने मेट्रो के साथ-साथ सरकारी बसों को भी सड़को पर उतार दिया है। दिल्ली सरकार की सभी बसे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चलाई जा रही हैं। यह भी 50 फीसदी यात्रियों को लेकर चलेंगी।