शराब घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, कारोबारी अरुण पिल्लई को गिरफ्तार किया
X
By - स्वदेश डेस्क |7 March 2023 2:01 PM IST
दिल्ली आबाकारी घोलाला मामले में ईडी की यह 11वीं गिरफ्तारी है
नईदिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई को गिरफ्तार किया है। साथ ही ईडी के अधिकारी इस मामले में मुख्य आरोपित दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से तिहाड़ जेल में पूछताछ करेंगे।
दिल्ली आबाकारी घोलाला मामले में ईडी की यह 11वीं गिरफ्तारी है। ईडी दिल्ली शराब घोटाला मामले की मनी लॉन्ड्रिग के एंगल से जांच कर रही है। सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में बीते दिनों मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। अदालत ने सोमवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा है।उधर, केरल के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव सीएम रवींद्रन लाइफ मिशन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए आज सुबह कोच्चि स्थित ईडी कार्यालय पहुंच गए हैं।
Next Story