केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, 40 ठिकानों पर मारे छापे

केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, 40 ठिकानों पर मारे छापे
X

नईदिल्ली। दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी इस मामले में शुक्रवार को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, बेंगलुरु, हैदराबाद, नेल्लोर, चेन्नई और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत देशभर में 40 ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है।

सूत्रों के मुताबिक ईडी ने दिल्ली की शराब नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में देशभर में लगभग 40 स्थानों पर छापे मारे है। जांच एजेंसी ने आबकारी नीति में धन शोधन से जुड़े एक मामले में सीबीआई की एक प्राथमिकी के आधार पर ये कार्रवाई की है। इस मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कुछ नौकरशाहों को आरोपित बनाया गया है। हालांकि, आबकारी नीति को अब वापस ले लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आबकारी नीति में हुई कथित धांधली को लेकर इसके पहले भी छापा मार चुका है।इससे पहले ईडी ने 6 सितंबर को इस मामले में दिल्ली सहित देश के अन्य शहरों में 35 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा था।

Tags

Next Story