CBI बिल्डिंग में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

X
By - स्वदेश डेस्क |8 July 2021 10:35 AM
Reading Time: नईदिल्ली। राजधानी दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई बिल्डिंग में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की छह गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह करीब 11.36 बजे सीबीआई बिल्डिंग में आग लग गई थी, जिसके बाद दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं।दमकल विभाग के मुताबिक बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। बिजली के ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ था। बताया जा रहा है कि आग बिल्डिंग के पार्किंग क्षेत्र में लगी थी।
Next Story