राइटर्स कम्युनिटी के संस्थापक ने शुरू की नई कंपनी, जाने क्या है नाम और काम
कोरोना महामारी के समय में वर्क फ्रॉम होम और फ्रीलांसिंग क्षेत्र में बढ़ते अवसर को देख कर शुरू की गई कंपनी राइटर्स कम्युनिटी ने 400 से अधिक युवाओं को रोजगार, प्रशिक्षण, इंटर्नशिप या मेंटरशिप के माध्यम से अपने साथ जोड़ा। बिहार के अंकित देव अर्पण और शान्या दास द्वारा स्थापित राइटर्स कम्युनिटी फ्रीलांसर्स प्राइवेट लिमिटेड ने महज दो वर्षों में फ्रीलांस में एक नया आयाम स्थापित किया। लेकिन इस कंपनी के साथ साथ ही राइटर्स कम्युनिटी के संस्थापक अंकित देव अर्पण ने एक नई कम्पनी शुरू की है, जिसका नाम Bizz Buzz होगा।
लोकल स्टार्टअप्स को ग्लोबल पहचान दिलाएगी Bizz Buzz
अंकित कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के स्टार्टअप बिहार योजना एवं पश्चिमी चंपारण के पूर्व जिलाधिकारी आईएएस कुंदन कुमार के नवप्रवर्तन स्टार्टअप जोन की पहल को देख कर उनके मन में यह आइडिया आया। Bizz Buzz नामक यह लोकल स्टार्टअप को ग्लोबल बनाने पर कार्य करेगी। जिसमें बिहार समेत अन्य छोटे राज्यों के वैसे स्टार्टअप्स जो काम तो कर रहे हैं लेकिन उन्हें रिकॉग्निशन नहीं मिल पा रहा, साथ ही उनके ब्रांड की पहचान छिप जा रही है, वैसे स्टार्टअप्स या उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस कंपनी की स्थापना की जा रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उद्योग विभाग के मंत्री समीर महासेठ, एवं अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक द्वारा किए जा रहे स्टार्टअप के प्रयासों को धन्यवाद देते हुए अंकित देव अर्पण ने बताया कि यह बिहार के लिए सबसे जरूरी योजना थी। जहां बिहार के लोगों के पास मिलियन डॉलर के आइडिया तो होते हैं, लेकिन डोमेन और होस्टिंग खरीद कर उसे एक रूप देने का धन नहीं होता वैसे में 10 लाख रुपए का स्टार्टअप फंड एवं अतिरिक्त सुविधाएं निश्चित रूप से बिहार को स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करने में अपनी भूमिका निभाएगा।
कई सारे काम देखेगी Bizz Buzz
अंकित देव अर्पण ने बताया कि BizzBuzz कंपनी ब्रांडिंग , पी आर, डिजिटल मार्केटिंग, प्रोडक्ट मैनेजमेंट और सेल्स जैसे क्षेत्र में काम करेगी। साथ ही यह आउटडोर एडवरटाइजमेंट, वर्चुअल सपोर्ट, डिजिटल सेवाओं में भी अन्य कंपनियों का सहयोग करेगी। साथ ही साथ राइटर्स कम्युनिटी की ही तरह इस इस कंपनी का उद्देश्य भी मीडिया, पीआर एवं कम्युनिकेशन, और डिजिटल मार्केटिंग जैसे क्षेत्र में लोगों को रोजगार उपलब्ध करना है और उनके साथ पूरी पारदर्शिता के साथ काम करना है। इस कंपनी में मीडिया क्षेत्र में कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों को पीआर के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए इंटर्नशिप एवं ट्रेनिंग का अवसर मिलेगा। यह कंपनी ऑनलाइन चुनाव प्रबंधन, ऐड मैजेमेंट, सेल्स इंक्रीमेंट इत्यादि क्षेत्रों मे विशेष ध्यान देगी। इस कंपनी का विशेष ध्यान छोटे स्टार्टअप्स को लोकल से ग्लोबल बनाने पर होगा जिससे बहुत छोटी कंपनियां भी अपनी सेवाओं, एवं उत्पादों की गुणवत्ता को वृहद स्तर पर प्रस्तुत कर पाएं, एवं बाजार में खुद को स्थापित कर पाएं।